We RKPians Are PROUD to be LED By....
आदरणीय अभिभावक सर्वप्रथम, मैं आर के पी विद्यालय पर विश्वास करने और अपने बच्चे के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी हमें सौपने के लिए आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूँ I मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की हम बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके उनके व्यक्तित्व को सर्वोत्तम आकार देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे I
बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए अभिभावक , अध्यापक , विद्यालय और विद्यार्थी में इन चार स्तंभों का मजबूत होना अत्यावश्यक है I सही मायने में शिक्षा ग्रहण करने के लिए इन स्तंभों में से कोई एक भी कमजोर पद जाए तो वह बच्चे के विकास में बाधक हो सकता है I हमारा निरंतर प्रयास रहा है की बच्चो को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाए की जो उनका चरित्र निर्माण करे , मानसिक शक्ति बढ़ाये , बुद्धि विकसित करें और आत्मनिर्भर बना कर जीवन को सही ढंग से जीना सिखाये I वो जीवन को समझ सके , उसके बोझ से दबकर हार ना माने I वो आगे बढ़कर कुछ नया करने में सक्षम हो सके और केवल परंपरागत ढंग से ही विचार करते ना रह जाएँ I
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को भली भांति समझते हुए हमारा यही प्रयास रहा है की हम विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन डंडे की चोट पर लाने की बजाय उन्हें अनुशासन के सही अर्थ से परिचित कराएँ I जब विद्यार्थी आत्मानुशासित होंगे तो स्वयं को जानेंगे और उनके मन में संवेदना का विकास होगा तथा प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ेगा और वे उसकी अहमियत को समझकर उसको बचाने और बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे I
मैं अभिभावकों से आशा करता हूँ की आप सब हमारा साथ देंगे ताकि हम मिलकर बच्चों का सर्वांगीण विकास कर उनके सफल एवं सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित कर सकें I
साहिल दाँगी
निर्देशक